ग्रोमोर नैनो डीएपी का दूसरा लकी ड्रॉ संपन्न
मप्र के 25 किसानों ने जीते सोने के सिक्के
22 मार्च 2025, इंदौर: ग्रोमोर नैनो डीएपी का दूसरा लकी ड्रॉ संपन्न – देश की प्रतिष्ठित कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लि द्वारा किसानों के लिए ग्रोमोर नैनो डीएपी लकी ड्रॉ स्कीम के तहत ग्रोमोर नैनो डीएपी की खरीदी करने पर किसानों को 1 ग्राम, 2 ग्राम और 3 ग्राम सोने का सिक्का जीतने का मौका दिया गया । ग्रोमोर नैनो डीएपी का दूसरा लकी ड्रॉ गत दिनों संपन्न हुआ , जिसमें मप्र के 25 किसानों ने सोने के सिक्के जीते हैं।
कोरोमंडल कंपनी के जीएम (सेंट्रल डिवीजन ) इंदौर श्री विवेक शर्मा ने कृषक जगत को बताया कि कम्पनी की इस लकी ड्रॉ स्कीम में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रोमोर नैनो डीएपी का दूसरा लकी ड्रॉ गत दिनों संपन्न हुआ , जिसमें मप्र के विभिन्न जिलों के 25 किसानों ने सोने के सिक्के जीते हैं।
मप्र से सोने के सिक्के के विजेता किसान – श्री अशोक प्रधान , बाजपुर ( रतलाम ), श्री प्रधान , खयड़ीपुरा (देवास ), श्री राजेंद्र ,खसपुरा ( रतलाम ) ,श्री अमरलाल यादव ,जिखड़ाखेड़ा ( देवास ), श्री संजय शर्मा ,कुरावन (मंदसौर ), श्री राजेश प्रताप सिंह, तिवरीगामा ( रीवा ), श्री महेंद्र प्रताप पटेल , खरिका ( रीवा ) ,श्री गोकुल सिंह बर्डिया ऊँचा ( मंदसौर ) ,श्री गजानंद यादव, हरमवड़ी (देवास ), श्री तूफान सिंह ,बांसखेड़ी ( गुना ), श्री देवेंद्र ,आरौन ( गुना ), श्री सुमित जायसवाल , उदयनगर ( देवास), श्री अनिल ,बनवीरखेड़ी ( गुना ) ,श्री रामकरण , भेंसोला ( उज्जैन ) , श्री लखन , नांदवेल ( मंदसौर ) , श्री बखत सिंह बघेल , हल्दी ( धार ), श्री रवि जाट , मनासा (देवास ), श्री गिरीश जाट ,डिगोद (देवास । श्री इमरान बोरखेड़ा, पितृमाल (उज्जैन ) , प्रमिला पटेल , दिहुली (रीवा ), श्री लखन पाटीदार , गोपालपुरा (धार ) श्री ईश्वरलाल ,बनवानी (उज्जैन ) , रबीना , मोहारी ( गुना ) और श्री अंकित , टवलाई (धार ) शामिल हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: