महिन्द्रा ट्रैक्टर के यशस्वी डीलर अजय ट्रैक्टर्स
23 मार्च 2021, रीवा । महिन्द्रा ट्रैक्टर के यशस्वी डीलर अजय ट्रैक्टर्स – रीवा के मऊगंज में स्थित अजय ट्रैक्टर्स मऊगंज एवं हनुमना क्षेत्र के लिये महिन्द्रा ट्रैक्टर के अधिकृत विक्रेता हैं। इसके संचालक श्री अजय सिंह ने वर्ष 2019 में इस डीलरशिप को प्रारंभ किया। श्री सिंह ने अपने रीवा स्थित ननिहाल से लगभग 10 वर्ष ट्रैक्टर व्यवसाय का अनुभव प्राप्त किया है। महिन्द्रा के विक्रय अधिकारियों ने श्री सिंह की क्षमता एवं महत्वाकांक्षा को परख कर स्वयं का ट्रैक्टर व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री सिंह बताते हैं कि स्वयं की ट्रैक्टर डीलरशिप प्रारंभ करने के बाद वे उत्साहित हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में ट्रैक्टर की होम सर्विसिंग सेवा प्रारंभ करने की अभिनव पहल की है। साथ ही समय-समय पर सर्विस कैम्प भी आयोजित करते रहते हैं। महिन्द्रा ट्रैक्टर के नये ग्राहकों के लिए वे रजिस्ट्रेशन, बीमा फ्री करना, कूपन द्वारा इनामी योजना और कम्पनी के निर्देशन में अन्य आकर्षक योजनाएं संचालित करते रहते हैं। इनके क्षेत्र में गेहूं फसल की स्थिति अच्छी होने के कारण इन्हें आशा है कि आने वाले समय में ट्रैक्टर की मांग में वृद्धि होगी।