अस्पी के आधार स्तंभ ‘बच्चू भाई’ का निधन
25 जनवरी 2025, नई दिल्ली: अस्पी के आधार स्तंभ ‘बच्चू भाई’ का निधन – अस्पी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चेअरमेन व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शरद पटेल का गत 23 जनवरी 2025 को मुंबई में निधन हो गया। व्यवसाय जगत में, प्रियजनों के मध्य ‘बच्चू भाई’ के नाम से प्रिय, श्री पटेल ने 92 वर्ष की अवस्था में अंतिम सांस ली। आप अपने पीछे अनुज श्री किरण भाई पटेल, पुत्र श्री जतिन पटेल समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

25 नवम्बर 1933 को जन्मे डॉ. पटेल ने अस्पी का नेतृत्व करते हुए किसानों की बेहतरी के लिए अनेक उल्लेखनीय कार्य किए। कृषि विस्तार और कृषि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुए श्री ‘बच्चू भाई’ ने अस्पी फाउंडेशन के माध्यम से देशभर के प्रगतिशील किसानों, प्रतिभावान कृषि छात्रों, अनुसंधानरत कृषि संस्थानों को सम्मानित कर एक प्रतिष्ठित मंच प्रदान किया। श्री पटेल सदा कृषि उत्पादकता में वृद्धि और किसानों की आमदनी में बढ़ौत्री के लिए हर संभव प्रयासरत रहे।
अस्पी ग्रुफ ऑफ कम्पनीज और राष्ट्रीय कृषि समाचार पत्र कृषक जगत का दीर्घ संबंध इन दोनों संस्थानों की स्थापना के समय से है।
कृषक जगत परिवार डॉ. शरद पटेल के निधन पर ईश्वर से प्रार्थना करता है कि पुण्यात्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिजनों को यह विछोह सहने की शक्ति दे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: