इफ्सा सीड्स का वार्षिक व्यापार सम्मेलन जयपुर में संपन्न
28 सितम्बर 2024, जयपुर: इफ्सा सीड्स का वार्षिक व्यापार सम्मेलन जयपुर में संपन्न – देश की प्रसिद्ध बीज कम्पनी इफ्सा सीड्स प्रा लि का वार्षिक व्यापार सम्मेलन गत दिनों जयपुर में संपन्न हुआ । इस सम्मेलन में 100 से अधिक राष्ट्रीय डीलरों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में कृषि और बीज उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
सम्मेलन में कंपनी के एमडी श्री सुखविंदर बिश्नोई , सीईओ श्री आरएस पाण्डे और जोनल मैनेजर श्री एमके शर्मा ने डीलरों के साथ सीधा संवाद किया और उन्हें भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। श्री पाण्डे ने अपने संबोधन में उन्नत बीज तकनीकों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, हमारा उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान कर कृषि में नवीनता लाना है।
इस सम्मेलन में डीलरों को इफ्सा सीड्स के नए उत्पादों और उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। यह आयोजन नए व्यापारिक अवसरों के निर्माण और उद्योग में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: