कम्पनी समाचार (Industry News)

अरबाइंट ने दो नए उत्पाद बीज प्लस और एक्सेलरेट लांच किए

30 सितम्बर 2024, इंदौर: अरबाइंट ने दो नए उत्पाद बीज प्लस और एक्सेलरेट लांच किए – शक्तिवर्धक हाईब्रिड सीड्स प्रा लि की सहयोगी कम्पनी अरबाइंट इंटरनेशनल  साल्यूशंस  द्वारा गत दिनों दो नए उत्पाद बीज प्लस और एक्सेलरेट को भोपाल में लांच  किया गया ।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जॉर्ज  सेपेडा जेआर , वाइस प्रेसिडेंट,ग्लोबल सेल्स एन्ड ऑपरेशंस, एक्सल एजी कार्प ,यूएसए, थे। इस मौके पर शक्तिवर्धक हाईब्रिड सीड्स के डाइरेक्टर श्री रजत आर्य के अलावा अरबाइंट के डाइरेक्टर्स श्री दारा सिंह, सुश्री ऋचा आर्य ,श्री कामेश वर्मा ,एक्सल एजी कार्प के कंट्री हेड श्री अनिल पन्नू ,सलाहकार श्री संजीव जैन  सहित बड़ी संख्या में डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद थे।

आरम्भ में श्री आर्य  ने कहा कि शक्तिवर्धक सीड्स तीन दशकों से किसानों को  गुणवत्ता पूर्ण बीज उपलब्ध करा रही है। कम्पनी ने फसलों में पोषण के महत्व को देखते हुए आवश्यक बदलाव पर ज़ोर दिया और 4 -5  साल पहले इस परिवर्तन यात्रा में साथ देने वाले  ऐसे साझेदार की खोज की गई, जो नई तकनीक पर आधारित हो ।  इसके लिए अलग-अलग जगह ट्रायल भी लिए। यहाँ तक की यूएसए की लैब में भी टेस्ट करवाए , अंततः अरबाइंट इंटरनेशनल  साल्यूशंस , साझेदार के रूप में हमारे साथ जुड़े।

श्री पन्नू ने बताया कि अरबाइंट इंटरनेशनल  साल्यूशंस के प्रोडक्ट एमईटी की नई तकनीक पर आधारित हैं ,जिसका ध्येय किसानों के लिए नए समाधान खोजना पहली प्राथमिकता है। किसानों को लम्बे अर्से तक उपयोगी उत्पाद उपलब्ध करना कम्पनी का लक्ष्य है।  कंपनी के पास पौध संरक्षण , पोषण और मिट्टी के उपचार से संबंधित 100 से अधिक उत्पाद हैं।  भारत में जल्द ही जैविक कीटनाशक पेश किया जाएगा।  एमईटी तकनीक के यह उत्पाद विभिन्न फसलों के पौधों में मौजूद अन्य पोषक तत्व एक दूसरे को रिएक्टिव नहीं करते हैं और स्थिरता प्रदान करते हैं। साथ ही पौधे की अनुवांशिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।  

कार्यक्रम में पौधों में पोषण के महत्व  पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और सभी फसलों में बीज उपचार के लिए  बीज प्लस को  पूर्ण समाधान बताया, क्योंकि इसमें कैल्शियम 6 % है।  इसे पहले भी ट्रीट कर लम्बे समय तक रखा जा सकता है । यह सुरक्षित उत्पाद है, क्योंकि इसमें कोई रसायन नहीं मिलाया गया है।  एक्सेलरेट उत्पाद ग्रेन्यूल्स और तरल दोनों रूप में उपलब्ध है। इससे  गेहूं के पौधों  में सफेद जड़ों का ज़्यादा विकास  होने से टीलर की संख्या  बढ़ती है।  उत्पादन अधिक होने से  किसानों की आय में वृद्धि होती है।

वर्डेसियन लाइफ साइंस के जनरल मैनेजर श्री मुकेश पायल ने कम्पनी उत्पाद क्रॉप शाइन और ग्रो शक्ति के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों का स्वागत जोनल मैनेजर श्री विशाल दुहन ने किया। आभार प्रदर्शन मार्केटिंग ऑफिसर श्री महेश त्रिपाठी ने किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements