कलेक्टर ने शिवराज सिंह के संतरा बगीचे का भ्रमण कर, कहा अन्तवर्तीय फसलें लें
6 जनवरी 2022, आगर मालवा । कलेक्टर ने शिवराज सिंह के संतरा बगीचे का भ्रमण कर, कहा अन्तवर्तीय फसलें लें – कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने बुधवार को ग्राम पीलवास के संतरा उत्पादक कृषक शिवराज सिंह सिसौदिया के संतरा बगीचे का भ्रमण कर, कृषक को अन्तवर्तीय फसलें अश्वगंधा, अलसी, हल्दी इत्यादि की पैदावार करने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक या अन्य किसी कारण से संतरा फसल में अफलन की स्थिति बनें तो संतरे के पेड़ न काटे, इसके लिए उद्यानिकी विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र से मार्गदर्शन लेकर अमल में लाएं। प्रतिवर्ष अन्तवर्तीय फसलें अवश्यक लगाएं, ताकि प्राकृतिक आपदाओं की वजह से होने वाली आर्थिक नुकसानी में मदद मिल सकें। उन्होंने उप संचालक उद्यान को निर्देश दिए कि संतरा उत्पादक कृषकों को सम-सामयिकी सलाह जारी करें। कृषकों के बगीचे का भ्रमण कर कालीमिस्सी व अन्य रोगों के निदान एवं पौधों के रख-रखाव हेतु प्रशिक्षित करें। साथ ही उन्हें अफलन की स्थिति में संतरा के पौधों को न काटने की सलाह दें।
कलेक्टर ने इस दौरान कृषक से संतरा फसल की प्रतिवर्ष पैदावार के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, उप संचालक उद्यान सुरेश राठौर, मत्स्य विभाग के रामसिंह रजक, एनआरएलएम के हेमन्त रामावत सहित कृषक उपस्थित रहे।