पीएमकेएसवाय 2.0 में अजा/अजजा वर्ग के लक्ष्य जारी
8 नवम्बर 2022, भोपाल । पीएमकेएसवाय 2.0 में अजा/अजजा वर्ग के लक्ष्य जारी – उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा जल ग्रहण प्रबंधन मिशन अंतर्गत वाटरशेड विकास घटक – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (2022-23) 2.0 हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के कृषकों के लिए लक्ष्य जारी किया गया है। इस योजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022-23 में अभिसरण किया जाकर निर्धारित की गयी है। इस योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु दिनांक 07/11/2022 से एमपीएफएसटीएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। कृषकों का चयन विभाग द्वारा कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों को जिला अधिकारी के परीक्षण उपरांत आगामी कम्प्यूटरीकृत लॉटरी में सम्मिलित किया जाएगा। पूर्व सूचना अनुसार कम्प्यूटरीकृत लॉटरी की दिनांक पृथक से सूचित की जायेगी ।
महत्वपूर्ण खबर: हरदा जल्दी होगा शत-प्रतिशत सिंचित जिला