पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: मध्यप्रदेश में 7 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिली 54 करोड़ की सब्सिडी
22 जनवरी 2025, भोपाल: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: मध्यप्रदेश में 7 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिली 54 करोड़ की सब्सिडी – मध्यप्रदेश में ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत अब तक 7,014 उपभोक्ताओं के खातों में 54.62 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी जमा की जा चुकी है। इस योजना के अंतर्गत भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर, और चंबल संभाग के जिलों में कुल 8,170 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया कि योजना में एक से तीन किलोवॉट तक के सौर संयंत्र लगाने पर 30,000 से 78,000 रुपये तक की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है। 10 किलोवॉट तक की स्थापना पर भी उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिलता है।
‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ का शुभारंभ 13 फरवरी 2024 को किया गया था। योजना का उद्देश्य घरों में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना और बिजली बिल का बोझ कम करना है।
अब तक हजारों उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिला है। प्रबंध संचालक ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद केवल पंजीकृत वेंडर से ही सौर संयंत्र लगवाएं।
सब्सिडी और स्मार्ट मीटर की सुविधा
योजना के तहत 1 दिसंबर 2024 के बाद स्थापित सौर संयंत्रों में केवल स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। यह मीटर उपभोक्ताओं को एसओआर दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को 6,000 से 8,000 रुपये की बचत होगी।
योजना में शामिल होने के लिए उपभोक्ता पीएम सूर्य घर योजना की वेबसाइट www.pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए www.portal.mpcz.in, ‘उपाय’ एप, वॉट्सऐप चैटबॉट या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा सकता है।
डेटा कम्युनिकेशन में समस्या पर सख्ती
प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए कि जिन सोलर संयंत्रों में नेट मीटर, मोडेम और सिम लगे होने के बावजूद डेटा कम्युनिकेशन की समस्या है, उन मामलों में संबंधित वेंडरों को नोटिस जारी किया जाएगा। समस्या के समाधान न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपभोक्ताओं को समय पर सब्सिडी का लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रबंध संचालक ने जोर देकर कहा कि बैंक खाते, आधार कार्ड, और बिजली बिल में नाम समान होना चाहिए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: