Government Schemes (सरकारी योजनाएं)

मंदसौर जिले में राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना हेतु आवेदन आमंत्रित  

Share

03 जनवरी 2023, मंदसौर: मंदसौर जिले में राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना हेतु आवेदन आमंत्रित – राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना अंतर्गत भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के अधीन पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म की स्थापना की जाना है। इस हेतु मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।    

 उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी, मंदसौर ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को अच्छी अनुवांशिक गुणों की कलोर/पाडी (हीफर) सुगमता से उपलब्ध हो सकें। ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म अंतर्गत उच्च अनुवांशिक गुणों के 200 भारतीय नस्ल गाय/ भैंस  (गिर, साहीवाल, विदेशी संकर नस्ल, जर्सी,एच,एफ./मुर्रा, जाफरवादी) की प्रक्षेत्र की स्थापना हेतु शेड निर्माण, उपकरण तथा उक्त नस्लो के संरक्षण एवं क्रय हेतु लगभग 4.50 करोड की आवश्यकता होगी, जिसमें से 50 प्रतिशत सब्सिडी भारत सरकार द्वारा दी जावेगी। पात्र इच्छुक हितग्राही राष्ट्रीय गोकुल मिशन की विस्तृत दिशा निर्देशो के लिये विभाग की web site- www.dahd.nic.in पर जायें तथा अपने प्रकरण तैयार कर पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर को जमा  करावें ।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं में इल्ली के प्रकोप से किसान चिंतित, कर रहे कीटनाशकों का छिड़काव

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *