Farming Solution (समस्या – समाधान)

गेहूं की फसल में दीमक बहुत नुकसान पहुंचाती है, रोकथाम के उपाय बतायें

Share
  • सुरेश कुमार

11 अक्टूबर 2021,  गेहूं की फसल में दीमक बहुत नुकसान पहुंचाती है, रोकथाम के उपाय बतायें –

समाधान –

  • खेत के आसपास दीमक के बमीठों को खोदकर रानी दीमक को नष्ट करने का प्रयत्न करें। पूरे गांव में सामूहिक रूप से यह कार्य किया जाये तो अच्छे व दूरगामी परिणाम मिलेंगे।
  • गेहूं बोने के पूर्व बीज को क्लोरोफायरीफॉस 20 ई.सी. के 5 मि.ली. या थायीमोक्जेम 75 डब्ल्यू. एस. के 5 मि.ली. या फेप्रोनिक 5 एफ.एस. के 2 मि.ली. को 1-3 लीटर पानी में घोलकर प्रति किलो बीज मान से उपचारित कर लगायें।
  • खड़ी फसल में दीमक नियंत्रण के लिये क्लोरोपायरीफॉस 20 ई.सी. 1 लीटर प्रति हेक्टर के मान से सिंचाई के पानी के साथ दें।
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *