इल्लियों के हमले से गेहूं की बोवनी हुई बर्बाद
फॉल आर्मी वर्म की आशंका – किसान रहें सचेत |
इंदौर। खरगोन जिले की कसरावद तहसील के ग्राम खेड़ी बुजुर्ग में एक किसान के खेत में बोए गए गेहूं पर इल्लियों के हमले से पूरी बोवनी बर्बाद होने का मामला सामने आया है। एक निजी कम्पनी के एग्रोनॉमिस्ट इसके फॉल आर्मी वर्म होने का दावा कर रहे हैं, वहीँ दूसरी ओर उप संचालक कृषि खरगोन जाँच के बाद ही कुछ बताने की बात कह रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गोदरेज एग्रोवेट लि. के एग्रोनॉमिस्ट श्री तुमेर सिंह पंवार ने कृषक जगत को प्राथमिक जानकारी दी, कि खरगोन जिले की कसरावद तहसील के ग्राम खेड़ी बुजुर्ग में एक किसान के खेत में बोए गए गेहूं पर इल्लियों ने हमला कर पूरी बोवनी को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने इन इल्लियों के फॉल आर्मी वर्म होने का दावा भी किया। इस पर कृषक जगत ने संबंधित किसान श्री दिलीप मालाकार से जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि दीपावली के पूर्व उन्होंने डेढ़ एकड़ में गेहूं की किस्म 1544 की बोवनी की थी, जिसमें 80 किलो बीज लगा था। 15 दिन के बाद जब पहली सिंचाई की गई तो, तब पता लगा कि इल्लियों ने पूरी बोवनी को चौपट कर दिया है। इल्लियों का यह हमला उनके खेत के पास में काका श्री किशोर रामलाल के यहां भी देखे जाने पर उन्होंने तुरंत दवाइयों का छिड़काव कर इस पर नियंत्रण पाया। इल्लियों के हमले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय किसान चिंतित हो गए। कुछ किसानों ने इसे दीमक का हमला बताया तो किसी ने जल्द बोवनी नहीं करने की सलाह भी दी।
क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री इस्माईल खान के अनुसार यह इल्लियां काली और चितकबरी है, जो बड़ी संख्या में अंडे देती है और इनमें से निकली इल्लियां डेढ़ दिन में पूरी फसल बर्बाद कर सकती है। फाल आर्मी वर्म होने की उन्होंने पुष्टि नहीं की। पीडि़त किसान श्री दिलीप ने बताया कि पटवारी और ग्रा.कृ.वि. अधिकारी ने खेत का पंचनामा बनाया है। वे अब खेत को बखर कर फिर से गेहूं बोने की सोच रहे हैं। जबकि दूसरी ओर श्री एम.एल. चौहान, उप संचालक कृषि, खरगोन ने कृषक जगत को बताया कि ऐसी कोई शिकायत अभी तक हमारे पास नहीं आई है। शिकायत आने पर जाँच के बाद ही कुछ बता पाऊंगा, क्योंकि इल्लियां चार-पांच तरह की होती है। वैसे फॉल आर्मी वर्म मक्का की फसल पर आक्रमण करता है।
किसानों को सोयाबीन में खरपतवार प्रबंधन की सलाह दी