समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- मैं चप्पन कद्दू की खेती करना चाहता हूं कब तक लगाऊं, कौनसी जातियां अन्य तकनीकी बतायें।

– सुरेश चौरे, ग्यारसपुर
समाधान- चप्पन कद्दू की कास्त अभी की जा सकती है। जरूरत केवल इतनी है कि इसके बीज की बुआई करने में पॉलीथिन में मिट्टी खाद डालकर करें अंकुरण उपरांत मुख्य खेत में रोपें ताकि सतत गिरते तापक्रम से अंकुरण को होने वाले संभावित नुकसान से रोका जा सके। इस कद्दू में विटामिन ए, बी,सी तथा कापर एवं मैग्नेशियम काफी मात्रा में होता है।

  • किस्मों में पंजाब चप्पन कद्दू, पूसा अलंकार, ऑस्टे्रलियन ग्रीन इत्यादि है।
  • भूमि की तैयारी अच्छी तरह से की जाये तथा भूमि में गोबर  खाद भी डाली जाये।
  • बिजाई नवम्बर-दिसम्बर में डेढ़ से 2 किलो बीज प्रतिएकड़ में लगेगा।
  • उठी हुई क्यारियां खेत में तैयार करें तथा 50&50 से.मी. दूरी पर 2-3 बीज हाथ से डालें।
  • गोबर खाद 8-10 टन, 40 किलो यूरिया, 70 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 17 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/की दर से दिया जाये।
  • पहली तुड़ाई बुआई के 25-50 दिनों बाद की जा सकती है।
Advertisements
Advertisement5
Advertisement