समस्या- क्या हमारे क्षेत्र में परवल लगाया जा सकता है उत्पादन के लिए मार्गदर्शन दें।
– मनमोहन चौधरी, सोहागपुर
समाधान – आपके क्षेत्र में पान के बरेजों में उच्च गुणवत्ता का स्वादिष्ट परवल पैदा किया जा सकता है जो कई दशकों से चल रहा है। आप भी परवल अलग से लगा सकते हैं। क्योंकि आपके क्षेत्र की भूमि, जलवायु इसके लिये उपयुक्त है। आप निम्न तकनीकी अपनायें।
Advertisement
Advertisement
- जल निथार वाली दोमट या रेतीली भूमि उपयुक्त है।
- उन्नत जातियों में स्वर्ण अलौकिक, स्वर्णरेखा, फैजाबादी परवल 1, फैजाबादी परवल 3 तथा फैजाबादी परवल 4 इत्यादि।
- बुआई के लिये बीज एवं कटिंग दोनों ही है। परंतु कटिंग द्वारा पनपी बेला अच्छे फल देती है।
- विकसित पौध को 1&1.5 मीटर पौध से पौध और कतार से कतार दूरी पर अथवा 1&2 मीटर दूरी पर लगायें।
- लगाने का उपयुक्त समय अगस्त-सितम्बर अथवा फरवरी -मार्च होता है।
- 25 टन गोबर खाद के अलावा 180 किलो यूरिया, 375 किलो सिंगल सुपर फास्फेट प्रति हेक्टेयर डालें।