मैं औषधि फसल ईसबगोल लगाना चाहता हूं। क्या हमारे क्षेत्र में उसे लगाया जा सकता है, कब लगायें जातियां कौन सी अच्छी हैं
- राम नारायण ठाकरे
1 नवंबर 2021, मैं औषधि फसल ईसबगोल लगाना चाहता हूं। क्या हमारे क्षेत्र में उसे लगाया जा सकता है, कब लगायें जातियां कौन सी अच्छी हैं –
समाधान- इसबगोल एक उपयोगी औषधि फसल है। आपके क्षेत्र में पैदा की जा सकती है। वैसे हमारे प्रदेश में मालवा क्षेत्र में इसे लगाया जाता है। आप निम्न उपाय करें।
- उचित जल निकास वाली दोमट भूमि उपयोगी है।
- बीज हल्का, बारीक होता है इस कारण खेत की तैयारी अच्छी तरह से हो।
- आमतौर पर क्यारियों में इसकी बोनी की जाती है।
- जातियों में जेआई 2 किस्म सर्वोत्तम मानी जाती है। अन्य किस्मों में जेआई 4, एचआई 5, गुजरात में इसबगोल इत्यादि।
- बीज को गोबर की खाद में मिलाकर बुआई करने से पौध संख्या अच्छी मिलती है तथा घनी नहीं हो जाती है।
- यूरिया 125 किलो, सिंगल सुपर फास्फेट 120 किलो प्रति हे. की दर से डालें।