धान का रोपा नर्सरी में खड़ा है, इसकी रोपाई कब की जाये तथा क्या सावधानियां रखी जायें
- चमनलाल
7 जुलाई 2022, भोपाल । धान का रोपा नर्सरी में खड़ा है, इसकी रोपाई कब की जाये तथा क्या सावधानियां रखी जायें –
समाधान- धान की रोपाई करने का अभी समय नहीं आया है। यदि आपके पास पानी है और रोपा 30-35 दिन का हो रहा है तो मुख्य खेत की तैयारी करके जुलाई के प्रथम सप्ताह में रोपाई की जा सकती है। रोपा निकालने के पहले निम्न उपाय करें।
- रोपा निकालने के एक दिन पूर्व नर्सरी को पानी देकर तर कर दें ताकि मिट्टी से पौधा निकालने में आसानी हो सके।
- दो-तीन रोपों को धीरे से मिट्टी से एक साथ निकालना चाहिये ताकि उनकी जड़ों को नुकसान नहीं पहुंच पाये।
- जड़ों को साफ पानी में धोकर छायादार जगह में पौधों को इकट्ठा करें तथा बंडल तैयार करेें।
- रोपों के साथ खरपतवार को पौधों को नहीं आने दिया जाये अन्यथा रोपाई के दौरान वे भी मुख्य खेत में पहुंच जायेंगे।
- मुख्य खेत की तैयारी पूरी होने के उपरांत उखाड़े गये रोपों की रोपाई की जाये एक जगह दो से अधिक रोपे नहीं खोदें।
महत्वपूर्ण खबर: इस साल सोयाबीन की बुवाई से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें