समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैं अपने बगीचे में चीकू लगाना चाहता हूं चीकू कब लगाया जा सकता है, कौन सी जाति, कृपया विस्तार से बतायें

  • सुधीर वर्मा

16 नवंबर 2021,  मैं अपने बगीचे में चीकू लगाना चाहता हूं चीकू कब लगाया जा सकता है, कौन सी जाति, कृपया विस्तार से बतायें –

समाधान: आप चीकू अपने बगीचे में लगाना चाहते हैं इसे आप लगा सकते हैं, चाही गई जानकारी पढ़ें और करें-

  • लगाने का उपयुक्त समय जुलाई से सितम्बर माह है।
  • जातियों में काली पत्ती, क्रिकेटबाल, बारहमासी, ओवल, कलकत्ता स्पेशल, पीली पत्ती, भूरी पत्ती तथा छतरी।
  • मई माह में 1&1&1 मीटर के लम्बे, चौड़े तथा गहरे गड्डे तैयार करें पौध से पौध की दूरी 8 मीटर हो।
  • गड्डों में 40 किलो गोबर की खाद, 2 किलो सिंगल सुपर फास्फेट भी मिलायें।
  • अच्छी जाति के तैयार पौधे का रोपण समय से किया जाये।
  • चीकू वर्षा आधारित तथा सिंचित दोनों दशा में लगाया जा सकता है सिंचाई करने पर उत्पादन अच्छा होता है।
  • चीकू के पौधों के लिए निम्र पते पर सम्पर्क करें-
  • उप संचालक उद्यानिकी
    पचमढ़ी, जिला-होशंगाबाद,
  • प्रभारी शासकीय गार्डन, पचमढ़ी
    जिला-होशंगाबाद
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *