मैं अमृत संजीवनी बनाना चाहता हूं। कृपया बनाने की विधि तथा उपयोग विधि बतलायें।
लेखक: सुधाकर राव
08 अप्रैल 2024, भोपाल: मैं अमृत संजीवनी बनाना चाहता हूं। कृपया बनाने की विधि तथा उपयोग विधि बतलायें। – समाधान– आप अमृत संजीवनी खाद बनाना चाहते हैं अन्य कृषकों को भी यह खाद बनाना चाहिए। इसकी विधि आसान हैं।
Advertisement
Advertisement
- सामग्री में 200 लीटर वाला खाली ड्रम, 60 किलो गोबर, 3 किलो यूरिया, 1 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा म्यूरेट ऑफ पोटाश और 2 किलो मूंगफली की खली।
- ड्रम में 60 किलो गोबर खाद डालकर 2/3 भाग पानी से भर दें फिर उसमें उपरोक्त लिखी सामग्री भी भर दें तथा ड्रम को पूरा पानी से भर दें. मिश्रण अच्छा बन सके इस कारण उसे सतत लकड़ी के डंडे से चलाते रहें और 24 घंटे तक रखा रहने दें. कोठी/ड्रम का ढक्कन अच्छी तरह बंद कर दें तथा पानी से पूरा भरें।
- दो लीटर घोल को एक स्प्रे पंप को (15 लीटर) पानी से भरकर बिना नोज़ल से स्प्रे करें।
- यथा संभव छिड़काव सुबह या शाम को करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
Advertisement8
Advertisement
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
Advertisement8
Advertisement


