मैंने थोड़े रकबे में तोरिया लगाया है, अच्छे उत्पादन के लिये क्या-क्या करें
- सुखवीर राठौर
27 दिसम्बर 2022, भोपाल । मैंने थोड़े रकबे में तोरिया लगाया है, अच्छे उत्पादन के लिये क्या-क्या करें –
समाधान– आपके क्षेत्र में तोरिया सरसों बहुत पहले से लगाई जाती है। अच्छे उत्पादन के लिये क्या करें यह प्रश्न आपका कुछ देरी से आया है। क्योंकि अच्छे उत्पादन के लिये तो कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु बुआई पूर्व के होते हैं जो आवश्यक होते और उत्पादन प्रभावित करते हैं। वर्तमान में अब आप निम्न उपाय करें।
Advertisement
Advertisement
- किसी भी फसल में पोषक तत्व का बंटवारा खरपतवार द्वारा किया जाता है। आप भी खरपतवारों से निपटने के लिये यांत्रिक या रसायनिक विधि तुरंत अपनाये जो बुआई के 30 दिनों के भीतर ही हो जाना चाहिये।
- खेत में जगह-जगह घूमकर सघन पौधों को निकालकर 10-15 से.मी. पौध से पौध की दूरी करें।
- पहली सिंचाई बुआई के 25 दिनों बाद आवश्यक होती है। इसके उपरान्त भूमि में नमी की परख करके सिंचाई करें।
- तोरिया में सर्वाधिक हानि माहो कीट के आक्रमण से सतत होती है। और पौधों का रस चूसकर उन्हें कमजोर करता है।
- बुआई के 40-45 दिनों बाद डाइथेन एम 45 (इंडोफिल) की 2 ग्राम मात्रा/लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिडक़ाव करें।
- माहो को नियंत्रित करने के लिये रोगर 1 मि.ली./लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिडक़ाव करें।
महत्वपूर्ण खबर:उर्वरक अमानक घोषित, क्रय- विक्रय प्रतिबंधित
Advertisement8
Advertisement


