समस्या – समाधान (Farming Solution)

मेरे पास आम, अमरूद, संतरा, नींबू तथा आंवले के पौधे से उनका रोपण खेत में कैसे करें, बतायें

  • राजाराम कश्यप

13 अगस्त 2021, भोपाल । मेरे पास आम, अमरूद, संतरा, नींबू तथा आंवले के पौधे से उनका रोपण खेत में कैसे करें, बतायें –समाधान- आपने यह नहीं लिखा की खेत में उचित स्थान पर गड्ढे पहले से तैयार किये गये थे या नहीं अभी भी वक्त मिल सकता है। आप आम के लिये 8-12 मीटर दूरी पर 1&1&1मीटर गहरे, लंबे तथा चौड़े गड्ढे तैयार कराकर उसमें गोबर की खाद भर दें। संतरे, नींबू के लिये 5-6 मीटर दूरी पर तथा आंवले के लिये 7-10 मीटर दूरी पर गड्ढे तैयार किये जाये। उल्लेखनीय है कि बागवानी में सफल पौध रोपण की प्रथम सीढ़ी गड्ढे कराके खाद देना होता है।

  • पौधों की रोपाई गड्ढों के बीच में की जाये। तरह से गहराई पर गाड़े कि पौधों को मिट्टी की अच्छी पकड़ मिल सके।
  • वर्षा ना होने पर रोज सिंचाई की जाये।
  • रोपाई के समय दी जाने की खाद,उर्वरक दीमक की दवा भी डाली जाये ताकि पौधे अच्छे पनपे और दीमक के प्रकोप से भी बच जाये।
Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement