Farming Solution (समस्या – समाधान)

हमारे यहां प्याज की खुदाई शुरू है, अच्छे भंडारगृह के प्रमुख बिन्दुओं से अवगत करायेंं

Share
  • गोवर्धन राय, पिपरिया

28 मार्च 2023,  हमारे यहां प्याज की खुदाई शुरू है, अच्छे भंडारगृह के प्रमुख बिन्दुओं से अवगत कराएँ

समाधान- प्याज भंडारण विभिन्न प्रकार से किया जाता है। एक आदर्श भंडारगृह के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार है।

  • भंडार गृह का निर्माण ऊंची जगह पर किया जाना चाहिये।
  • बड़े खपरों अथवा पक्की छत वाले भंडारगृह में उच्च तापमान से बचा जा सकता है।
  • बीच की दीवार ऊंची तथा छत से अधिक ढलान होने से हवा का संचार अच्छा होता है।
  • एक वर्ग मीटर में लगभग 750 किलो प्याज भंडारित करना चाहिये।
  • यदि स्थान की कमी हो तो दो स्तरीय भंडारगृह का निर्माण किया जाये।
  • सूर्य के प्रकाश तथा हवा के संचार की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये।

महत्वपूर्ण खबर: तुवर दाल के जीआई टैग से किसानों की आय बढ़ेगी : श्री बिलैया

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *