Farming Solution (समस्या – समाधान)

हमारे क्षेत्र में मिर्ची की खेती होती है जिसमें गोबर का कीड़ा (व्हाईट ग्रब) हानिकारक है इसके नियंत्रण के उपाय बतलायें

Share
  • धर्मेन्द्र पाटीदार

9 नवम्बर 2022, हमारे क्षेत्र में मिर्ची की खेती होती है जिसमें गोबर का कीड़ा (व्हाईट ग्रब) हानिकारक है इसके नियंत्रण के उपाय बतलायें –

समाधान- मिर्च हो या अन्य फसल गोबर कीड़ा का असर फसल पर नहीं होता है  फसल को हानि आज तक दर्ज नहीं की गई। आपने व्हाईट ग्रब का भी उल्लेख किया इस कीट के द्वारा जरूर फसल को हानि पहुंचती है। पड़ोस के प्रदेश राजस्थान में सफेद लट (व्हाईट ग्रब) के द्वारा हर वर्ष बहुत हानि होती है।  तो हम समझते हंै आपकी फसल पर भी सफेद लट का प्रकोप होगा जिसके नियंत्रण के लिये आपको भूमि उपचार करना जरूरी होगा तो आप निम्न उपाय करें।

  • इंडोक्साकार्व सम्पर्क एवं उदर विष 14.5 एम.सी. की 500 मि.ली. मात्रा घोल बनाकर छिडक़ाव करें।
  • ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से की जाये।

महत्वपूर्ण खबर: खाद भरपूर लेकिन किसान मजबूर

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *