समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- ड्रिप सिंचाई पद्धति किस फसल के लिये उपयोगी होती है कृपया ड्रिप के विषय में विस्तार से बतायें।

– प्रीतम गौर, नरसिंहपुर
समाधान- ड्रिप सिंचाई पद्धति सिंचाई की आधुनिक तकनीकी है इससे सिंचाई जल पौधों की जड़ों तक सीधे-सीधे पहुंचाया जाता है तथा जल मांग के आधार पर निश्चित अंतराल पर जल उपलब्ध कराया जाता है। जल कम दाब से पाईप नेटवर्क जिसमें मेन, सलमेन, लेटरल एवं ड्रिपर प्रमुख रूप से होते है। ड्रिप सिंचाई से जल उपयोगिता 90 प्रतिशत तक प्राप्त की जा सकती है क्योंकि इसमें जल क्षरण रिसाव अथवा वाष्पीकरण के द्वारा कतई नहीं होता है। विरूद्ध इसके नहरी जल की उपयोगिता घुलनशील उर्वरक तथा पौध संरक्षण की दवाईयों पर भी संचार पूर्ण रूप से किया जा सकता है। आमतौर में ड्रिप की उपयोगिता उद्यानिकी फसलों के लिये अधिक मानी जाए इस कारण उसी क्षेत्र में उसका विस्तार हो रहा है। आप भी अपने बगीचे में ड्रिप लगवा कर जल की उपयोगिता बढ़ायें तथा अच्छा उत्पादन भी प्राप्त करें।

उद्यानिकी विभाग की पटरी से उतरती ड्रिप योजना

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *