संपादकीय (Editorial)

डेयरी से रोजाना 1500 रुपये की कमाई

पन्ना। पन्ना नगर के टिकुरिया मोहल्ला निवासी विवेक खरे डेयरी व्यवसाय से रोजाना 1500 रुपये की आय अर्जित कर रहे हैं। विवेक को पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना में स्थापित डेयरी इकाई के बारे में जानकारी दी गई। विवेक डेयरी इकाई स्थापना के लिये 5 देशी गाय (गिर/साहीवाल) का ऋण आवेदन विभाग के माध्यम से किया। विभाग द्वारा परीक्षण के बाद आवेदन बैंक शाखा पन्ना भेजा गया। बैंक द्वारा श्री खरे को डेयरी इकाई स्थापना के लिये दो लाख 43 हजार 450 रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। ऋण राशि पर 6 हजार रुपये शासकीय अनुदान दिया गया।


हितग्राही ने देशी गिर नस्ल की पाँच गाय राजस्थान से खरीदी गईं। उनके द्वारा गायों से प्रतिदिन लगभग 50 लीटर दुग्ध का उत्पादन कर 50 रुपये प्रति लीटर की दर से पन्ना नगर में विक्रय किया जा रहा है, जिससे प्रतिदिन समस्त खर्च उपरांत लगभग 1500 रुपये प्रतिदिन की आय प्राप्त हो रही है।


विवेक अजोला घास उत्पादन भी कर रहे हैं। इससे पशुओं को पर्याप्त मात्रा में संतुलित पशु-आहार एवं प्रोटीन भी मिलता है। साथ ही गायों के गोबर से विवेक ने गोबर गैस प्लांट भी लगाया है, जिसकी गैस का उपयोग वहां काम करने वाले श्रमिक कर रहे हैं।


इसी वित्तीय वर्ष में गोपाल पुरस्कार योजना में विकासखण्ड एवं जिला-स्तर पर विवेक खरे की गाय ने दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके फलस्वरूप विवेक को 60 हजार रुपये का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। विवेक अपनी डेयरी में दो अन्य लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement