खरपतवारों से मुक्ति के लिये अदामा की रैली
इंदौर। कीटनाशक क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनी अदामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के उत्पाद एजिल, वीडब्लॉक, कस्टोडिया, प्लेथोरा, शकेद, गालीगान, अम्नोन आदि उत्पाद किसानों के बीच खासे लोकप्रिय हैं।
अदामा ने अपने उत्पाद श्रृंखला में इस वर्ष लहसुन और प्याज का खरपतवारनाशक ‘डेकल’ प्रस्तुत किया है जो कि किसानों की पसंद में पहले पायदान पर है इसी दिशा में कंपनी के जनरल मैनेजर श्री अविनाश कुमार पांडेय के नेतृत्व में किसानों को खरपतवारों से निजात दिलाने हेतु किसान संपर्क अभियान (रोड शो) मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया गया। अभियान में श्री पांडेय ने किसानों को संबोधित किया और किसानों की समस्याओं का निराकरण किया।
अदामा के ‘डेकलÓ किसान संपर्क अभियान में मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे आष्टा, सीहोर, इछावर, सोनकच्छ, देपालपुर, धार, बदनावर, रतलाम, सागर, देवरी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, गुना, मंदसौर आदि में रैली का आयोजन किया जिसमें किसानों को प्याज और लहसुन के अधिकतम और अच्छे उत्पादन के लिए कंपनी की ओर से विस्तार से सलाह दी गयी। इस ‘डेकलÓ किसान जनसपर्क रैली को विक्रेता व उप विक्रेता बंधुओं ने काफी सराहा।