राज्य कृषि समाचार (State News)फसल की खेती (Crop Cultivation)

औषधीय एवं सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण विपणन पर प्रशिक्षण 27 जनवरी से

9 जनवरी 2023,  भोपाल ।  औषधीय एवं सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण विपणन पर प्रशिक्षण 27 जनवरी से – मध्य प्रदेश में औषधीय सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण और विपणन संभावनाओं पर उद्यमिता विकास केंद्र मप्र (सेडमैप) द्वारा 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से अरहवासी रहेगा, जो 27 से 31 जनवरी तक उद्यमिता भवन, 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति 25 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

सेडमैप के वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति औषधीय सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण और विपणन में रूचि रखते हैं वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रशिक्षण के इच्छुक व्यक्ति फोन : 0755-4000913 या मो.: 9425386409, 9479935845 या ईमेल : pmuhead.cedmap@gmail.com  पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए पूर्व पंजीयन कराया जाना आवश्यक है।

Advertisement
Advertisement

प्रशिक्षण में प्रमुख औषधीय पौधे जैसे सफेद मूसली, सतावरी, अश्वगंधा, सर्पगंधा, कालमेघ आदि और सगंधीय पौधे जैसे मेन्था, लेमनग्रास, पामारोजा, सिट्रोनेला, गुलाब, जामा रोजा, गेंदा आदि के कृषिकरण तकनीक, प्रसंस्करण और मार्केटिंग पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने, कृषकों की आय और सामुदायिक स्वास्थ्य के स्तर में वृद्धि करने के उद्देश्य से औषधीय सगंधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण और विपणन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद तथा भारतीय कृषि अनुसंधन परिषद और कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, इस दौरान एक दिवसीय फील्ड विजिट का आयोजन भी किया जाएगा।

Advertisement8
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर:उर्वरक अमानक घोषित, क्रय- विक्रय प्रतिबंधित

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement