टमाटर की फसल सूख रही है? ये स्प्रे वाली ट्रिक अपनाकर बचाएं फसल
04 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली: टमाटर की फसल सूख रही है? ये स्प्रे वाली ट्रिक अपनाकर बचाएं फसल – टमाटर की फसल किसानों की अच्छी कमाई होजाती है, लेकिन अगर पौधे एक दम से सूखने लगें तो पूरी मेहनत पर पानी फिर सकता है। कई किसान इन दिनों टमाटर लीफ कर्ल (Tomato Leaf Curl) बीमारी की दिक्कत से जूझ रहे हैं, जो पौधों को तेजी से कमजोर कर देता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं! पूसा संस्थान के विशेषज्ञों ने इस समस्या का सरल और प्रभावी समाधान बताया है। अगर आपकी फसल में भी यह दिक्कत नजर आ रही है, तो तुरंत इन स्टेप्स को फॉलो करें और पैदावार कोबचाए ।
समस्या की जड़: टमाटर लीफ कर्ल रोग
यह बीमारी वायरस से फैलती है और पौधों की पत्तियां मुड़कर सूखने लगती हैं, जिससे फल छोटे रह जाते हैं या उगना बंद हो जाता है। अगर समय पर कंट्रोल न किया जाए, तो पूरी फसल बर्बाद हो सकती है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में यह समस्या आम है, खासकर मौसम बदलते समय।
तुरंत अपनाएं ये समाधान
सबसे पहले, रोगग्रस्त पौधों को खेत से निकालकर जला दें या गाड़ दें, ताकि वायरस न फैले। इसके बाद, इमिडाक्लोप्रिड की 80 मिलीलीटर मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर 1 एकड़ क्षेत्र में छिड़काव करें। यह स्प्रे वायरस फैलाने वाले कीटों को नियंत्रित करेगा और पौधों को राहत देगा। छिड़काव शाम के समय करें और जरूरत पड़ने पर 10-15 दिनों बाद दोहराएं।
अंतिम टिप: सावधानी से मिलेगी बंपर उपज
पूसा संस्थान के मुताबिक, ये कदम अपनाकर किसान 70-80% तक नुकसान से बच सकते हैं। अगर समस्या बनी रहती है, तो स्थानीय कृषि केंद्र से संपर्क करें। टमाटर की अच्छी पैदावार के लिए स्वस्थ बीज और नियमित निगरानी जरूरी है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture