गन्ने में मिट्टी चढ़ायें
22 जुलाई 2024, भोपाल: गन्ने में मिट्टी चढ़ायें –
- इस माह में गन्ने में मिट्टी चढ़ाना अति आवश्यक है।
- इस माह में बेधक कीटों के नियंत्रण हेतु 50,000 ट्राइकोग्रामा अंड युक्त ट्राईकोकार्ड प्रति हे.) की दर से लगायें।
- कार्ड टुकड़ों में काटकर पत्तियों की निचली सतह पर नत्थी कर दें। यह प्रक्रिया 10 दिन के अतंराल पर अक्टूबर माह तक जारी रखें।
- इसके अतिरिक्त यदि संभव हो तो कोटेशिया फ्लेविप्स (500 व्यस्क मादा कीट/ हे.) एवं आइसोटीमा (25 वयस्क मादा कीट/ हे.) खेतों के बीचों बीच छोड़ दें।
- पायरिल्ला (फुदका) कीट के नियंत्रण के लिए इपीरिकरिनिया परजीवी के ककून अथवा अंड समूह जो खेतों में उपलब्ध होते हंै, को खेतों में बराबर दूरी पर वितरित कर दें ताकि परजीवी कीट समान रूप से फैल जायें।
पहचान: ककून गोलाकार सफेद रंग के एवं अंड समूह चटाईनुमा काले रंग के होते हैं, ये दोनों पत्तियों के पृष्ठ भाग पर पाये जाते हैं।
- रोग ग्रसित पौधों को खेत से जड़ सहित निकालकर नष्ट कर दें तथा रिक्त हुए स्थान पर ट्राईकोडर्मा का भुरकाव कर दें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: