फसल की खेती (Crop Cultivation)

सोयाबीन किसान 80-90 दिन की फसल में न डालें कीटनाशक; सोयाबीन अनुसंधान की सलाह

30 सितम्बर 2023, भोपाल: सोयाबीन किसान 80-90 दिन की फसल में न डालें कीटनाशक; सोयाबीन अनुसंधान की सलाह – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, इंदौर द्वारा 25 सितंबर  से 1 अक्टूबर 2023 तक की अवधि के लिए सोयाबीन कृषकों को उपयोगी सलाह दी गई है। ऐसे क्षेत्र जहाँ जून माह के अंतिम सप्ताह में बोवनी हुई थी, फसल 90-95 दिन की हो गई है, सोयाबीन की शीघ्र पकने वाली किस्में परिपक्व होकर कटाई के लिए लगभग तैयार है, अतः सोया कृषकों को निम्न सलाह दी जा रही है –

ऐसे क्षेत्र जहाँ सोयाबीन की देरी से बोवनी हुई थी (जुलाई माह) या जहा मध्यम समयावधि या देरी से पकने वाली किस्में लगाई गई है, कीट या रोग नियंत्रण के लिए निम्न उपाय अपनाने की सलाह है।

जहाँ पर फसल 80-90 दिन की हो चुकी है, फलियों में दाना भर गया है, वहाँ कीट/रोग प्रकोप से अधिक नुकसान नहीं होगा। ऐसी अवस्था में कीटनाशक/फफूंदनाशकों का उपयोग लाभदायक नहीं होगा. अतः फसल की अवस्था और कीट/रोग प्रकोप की तीव्रता को संज्ञान में ले कर ही कीट प्रबंधन करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements