फसल की खेती (Crop Cultivation)

धान की गुणवत्ता बढ़ाने नई किस्मों के बीज उपलब्ध हैं

4 जून 2021, कटनी । धान की गुणवत्ता बढ़ाने नई किस्मों के बीज उपलब्ध हैं – जिले के कृषकों के लिये फसलों की उपज में बेहतर उत्पादन करने की दिशा में कृषि विभाग द्वारा नवीन किस्मों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। उप संचालक कृषि श्री  ए.के. राठोर ने बताया कि जिले में खरीफ 2021-22 में धान की गुणवत्ता बढ़ने हेतु नवीन किस्मों के बीज उपलब्ध कराये गये हैं।

जिले में कृषि उपज मंण्डी पहरूआ कटनी में बीज निगम कार्यालय में जवाहर लाल नेहरू विश्वविघालय द्वारा विकसित नवीन किस्में जेआर-81 एवं जेआर-767 का प्रमाणित बीज उपलब्ध है। यह किस्में 2016 में विश्वविघालय द्वारा विकसित की गयी है। धान की जेआर-81 किस्म 115-120 दिन में पककर तैयार होती है एवं इसका उत्पादन 55-60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। इसी प्रकार धान की किस्म जेआर-767, 110-115 दिन में पककर तैयार होती है एवं 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन देती है।

Advertisements