फसल की खेती (Crop Cultivation)

दौसा राजस्थान में खरीफ फसलों पर कीट-रोग का हमला: कृषि अधिकारियों ने दिया समाधान

22 जुलाई 2024, जयपुर: दौसा राजस्थान में खरीफ फसलों पर कीट-रोग का हमला: कृषि अधिकारियों ने दिया समाधान – कृषि विभाग की अधिकारियों की टीम ने दौसा राजस्थान में खरीफ फसलों में कीट-रोग प्रकोप का जायजा लिया और किसानों को कीट-रोग नियंत्रण की आवश्यक तकनीकी सलाह दी।

कृषि अधिकारी श्री अशोक कुमार मीना ने बताया कि क्षेत्र में बाजरा फसल में सफेद लट का प्रकोप देखा गया है। यह कीट बाजरे के पौधों की छोटी जड़ों को काटकर फसल को नष्ट कर देता है, जिससे फसल धीरे-धीरे सूख जाती है और भारी नुकसान होता है।

कीट-रोग नियंत्रण के उपाय

श्री  मीना ने बताया कि किसान सफेद लट नियंत्रण के लिए बाजरा व मूंगफली की खड़ी फसल में इमिडाक्लोप्रिड 17.8 % SL 500 मिलीलीटर या क्यूनालफॉस 25 EC 4 लीटर दवाई प्रति हैक्टेयर की दर से 80 से 100 किलोग्राम सूखी मिट्टी या बजरी में मिलाकर वर्षात आने से कुछ समय पहले भुरकाव करें। यदि बारिश नही हो रही है तो फव्वारा चला कर सिंचाई करें ताकि कीटनाशक पानी के साथ घुलकर जड़ क्षेत्र तक जाए जिससे सफदे लट की ग्रब को नष्ट किया जा सके। मानसून की पहली बारिश से 21 दिन तक लट की पहली व दूसरी अवस्था को नियंत्रण करना आसान रहता है।

किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी

फील्ड भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित अनुदान की विभिन्न योजनाओं, जैसे कांटेदार तारबंदी, फॉर्म पौंड निर्माण, सिंचाई पाइप लाइन, कृषि यंत्र, फवारा संयंत्र, पॉली हाउस, शेड नेट हाउस, सोलर संयंत्र, फलदार बगीचा स्थापना और बूँद-बूँद सिंचाई पद्धति के बारे में जानकारी दी। इच्छुक पात्र किसान इन योजनाओं पर अनुदान के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भ्रमण के दौरान सहायक कृषि अधिकारी भीम सिंह मीना, कृषि पर्यवेक्षक दीनदयाल और क्षेत्र के किसान भी मौजूद रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements