कैसे बनाए जैविक नीम पेस्ट
14 जुलाई 2022, भोपाल: कैसे बनाए जैविक नीम पेस्ट – जैविक नीम पेस्ट बनानेके लिए जरूरी वस्तुएं एवं मात्रा |
क्र. जरूरी वस्तुएं मात्रा
1. देशी गाय का गोबर 100 कि.ग्रा.
2. पानी 50 लीटर
3. गोमूत्र 20 लीटर
4. देशी गाय का गोबर 20 कि.ग्रा.
5. नीम की टहनियों के टुकड़े/नींबू पाउडर 10 कि.ग्रा.
6. सीताफल की टहनियां 10 कि.ग्रा.
विधि : उपरोक्त वस्तुओं का घोल बनाएं ताकि सब मिल जाए। 48 घंटे बोरी से ढककर रखें। नीम पेस्ट तैयार हो जायेगा।
महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन कृषकों को कृषि विभाग की उपयोगी सलाह