सोयाबीन फसल में पत्ती खाने वाले कीट का नियंत्रण
21 जुलाई 2022, भोपाल: सोयाबीन फसल में पत्ती खाने वाले कीट का नियंत्रण – भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर ने किसानों को कीट की उपस्थिति की जांच के लिए अपने सोयाबीन के खेत का दौरा करने की सलाह दी है। संस्थान ने किसानों को पत्ती खाने वाले कीट के नियंत्रण के लिए क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी @ 150 मिली / हेक्टेयर का उपयोग करने की सलाह दी है।
इससे अगले 30 दिनों तक पत्ती खाने वाले कीट को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
महत्वपूर्ण खबर: उद्यानिकी फसलों को कीट और रोगों से बचाव हेतु कृषकों को सलाह