राज्य कृषि समाचार (State News)फसल की खेती (Crop Cultivation)

रोगों से कैसे बचाए मक्का की फसल, क्या हो सकते है उपाय

25 फ़रवरी 2025, भोपाल: रोगों से कैसे बचाए मक्का की फसल, क्या हो सकते है उपाय – देश के अधिकांश किसानों द्वारा मक्का की फसल ली जाती है और लाभ भी कमाया जाता है लेकिन इस फसल में भी रोग लग जाते है और इस कारण संबंधित किसानों को नुकसान भी होता है। इधर बिहार के कृषि विभाग वैज्ञानिकों ने रोगों से बचाव के उपायों को बताया है। कहा गया है कि वे ध्यान रखें कि मक्का की फसल को रोग से ग्रसित न होने दे और रोगों से बचाव के लिए सुझाए गए उपायों को जरूर आजमाएं।

ये होते है रोग

  • हरे, जैतून, हल्के गुलाबी या भूरे रंग के लार्वा।
  • लार्वा के प्रत्येक उदर खंड में चार काले धब्बे।
  • सिर पर आँखों के बीच में ” \ ” आकार की संरचना।
  • फॉल आर्मी वर्म के लार्वा शुरुआत में पत्तियों की सतह को खुरचकर खाते हैं।
  • लार्वा के खाने की प्रवृत्ति के कारण पत्तियों पर कटे-फटे छिद्र बन जाते हैं।

 ऐसे बचाए फसल को

  • फॉल आर्मी वर्म कीट नियंत्रण हेतु प्रति हेक्टेयर 10 फेरोमोन फंदों का प्रयोग करें।
  • 5 प्रतिशत नीम बीज कर्नेल इमल्शन (NSKE) अथवा एजाडिरेक्टिन 1500 पीपीएम का 5 मिलीलीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

निम्नलिखित रासायनिक कीटनाशकों में से किसी एक का छिड़काव कर सकते हैं:

  • स्पिनेटोरम 11.7 प्रतिशत एस.सी. @ 0.5 मिली/लीटर पानी।
  • क्लोरें ट्रोनिलिप्रोएल 18.5 एस.सी. @ 0.4 मिलीलीटर पानी।
  • थियामेथॉक्सम 12.6 प्रतिशत + लैम्ब्डा साइहैलोथ्रीन 9.5 प्रतिशत जेड सी @ 0.25 मिली/लीटर पानी।
  • इस कीट के लार्वा का अत्यधिक प्रकोप होने पर केवल विशेष चारा (फँसाने हेतु जहरीला पदार्थ चुग्गा) ही प्रभावी होता है। 2-3 लीटर पानी में 10 किलो चावल की भूसी और 2 किलो गुड़ मिलाकर मिश्रण को 24 घंटे तक (किण्वन) के लिए रखें। प्रयोग से आधे घंटे पहले 100 ग्राम थायोडिकार्ब 75 प्रतिशत WP
  • मिलाकर 0.5-1 सेमी व्यास के आकार की गोलियां तैयार करें और शाम के समय पौधे की गम्भा (Whorl) में प्रति एकड़ की दर से डालें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements