15-20 दिन की सोयाबीन फसल को तना मक्खी से कैसे बचाये
14 जुलाई 2023, भोपाल: 15-20 दिन की सोयाबीन फसल को तना मक्खी से कैसे बचाये – भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने सोयाबीन की 15-20 दिन की फसल में तना मक्खी वाले कीटों के प्रकोप से फसल को बचान के लिए सलाह दी हैं। सोयाबीन की 15-20 दिन की फसल में तना मक्खी का प्रकोप प्रारंभ होने के सम्भावना होती है , अतः इसके नियंत्रण हेतु सलाह है कि पूर्वमिश्रित कीटनाशक थायोमिथोक्सम 12.60%+लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन 09.50% जेड.सी. (125 मिली./हे.) का छिड़काव करें|
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )