फल तोड़ने का देसी जुगाड़ यंत्र
Advertisements
Advertisement
Advertisement
11 जून 2022, इंदौर । फल तोड़ने का देसी जुगाड़ यंत्र – हमारे देश में जुगाड़ से यंत्र बनाने वालों की कमी नहीं है। खास तौर से कृषि क्षेत्र में जुगाड़ से किसी कार्य को आसान करने के लिए नित नए मामले सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला जुगाड़ तकनीक द्वारा प्लास्टिक की बोतल से फल तोड़ने का यंत्र बनाने का सामने आया है। इसमें एक बोतल, रस्सी और एक डंडे की मदद से बने यंत्र से फल तोड़ना बहुत आसान हो गया है। सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है। देखिए यह वीडियो।
महत्वपूर्ण खबर: बुरहानपुर में सर्वाधिक 32 मिमी वर्षा, तेज़ हवा से हुआ नुकसान


