पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत 4 लाख रुपए की मदद

21 अप्रैल 2021, मन्दसौर । मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत 4 लाख रुपए की मदद – मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण  कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना में किसान की मृत्यु होने या घायल होने पर किसान के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाती है । इस योजना के तहत अनुविभागीय अधिकारी मल्हा रगढ़ ने जिले के व्यक्ति कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने से उसके परिजन को कुल 4  लाख रू की आर्थिक सहायता मंजूर की  है। नवीन प्रावधानों के तहत निवासी कचनारा तहसील सीतामऊ के गमेर बागरी की मृत्युक पानी में डूबने से हो जाने से उसके निकटतम वारिस पत्नी गीताबाई को 4 की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Advertisements