पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

श्री बैस को एसीएस उद्यानिकी एवं प्रशासन अकादमी के डीजी का प्रभार

आईएएस अधिकारी बदले

भोपाल। राज्य शासन ने राजस्व मण्डल ग्वालियर के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह बैस को अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के साथ प्रशासन अकादमी के महानिदेशक का प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया गया है। 

नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
एपी श्रीवास्तवडीजी, प्रशासन अकादमीएसीएस,वन
केके ङ्क्षसहएसीएस,वनएसीएस, जीएडी
अनिरूद्ध मुखर्जीपीएस, उद्यानिकीपीएस,कुटीर एवं ग्रामोद्योग
डॉ. पंकज जैनअपर आयुक्त, नगरीय विकासएमडी, लघु उद्योग निगम
अभय कुमार वर्माकलेक्टर, आगर मालवाउप सचिव, म.प्र. शासन
अभिषेक ङ्क्षसहकलेक्टर, सीधीउप सचिव म.प्र. शासन
रवींद्र कुमार चौधरीअपर आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इन्दौरकलेक्टर,सीधी
संजय कुमारउपसचिव, अनुसूचित जाति कल्याणकलेक्टर, आगर मालवा
हरिङ्क्षसह मीणाउपसचिव, सामाजिक न्याय विभागअपर आयुक्त, भोपाल संभाग
हर्षिका ङ्क्षसहवित्त व वाणिज्यिक कर विभागउपसचिव, वाणिज्यिक कर विभाग
  • एसीएस प्रभांशु कमल सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे।
  • एसीएस इकबाल ङ्क्षसह बैंस को प्रशासन अकादमी के डीजी और उद्यानिकी विभाग का प्रभार दिया गया।
  • प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा को परिवहन विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से दिया गया।
  • प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव से परिवहन विभाग लेकर उन्हें पर्यावरण विभाग व एप्को डीजी का प्रभार दिया गया। 
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *