पशुपालन (Animal Husbandry)

नए भूसे से पशुओं को क्यों लगते हैं दस्त ?

नए भूसे से पशुओं को क्यों लगते हैं दस्त ?

नए भूसे से पशुओं को क्यों लगते हैं दस्त – आजकल हमारे पास किसानों के काफी फोन आ रहे हैं जिनमें किसान अक्सर यह शिकायत करते मिल रहे हैं कि जब से उन्होंने नया भूसा खिलाना शुरू किया तब से कुछ पशुओं को दस्त लग गए हैं। नए भूसे में ऐसा क्या है जिसके कारण पशु को दस्त लग जाते हैं?
कुछ लोग कहते हैं कि नया भूसा गर्मी करता है।
गर्मी सर्दी कुछ नहीं आज आपको समझाते हैं कि नए भूसे से दस्त क्यों लग जाते हैं!!!

खाद्यान्न फसलों को कीड़े मकोड़ों से बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के हरबीसाइड, इन्सेक्टिसाइड और पेस्टिसाइड्स फसलों पर छिड़के जाते हैं। ये हरबीसाइड खरपतवार तो खत्म कर देते हैं और इन्सेक्टिसाइड व पेस्टिसाइड्स फसलों को तो कीड़ों से बचा लेते हैं मगर इनकी रेजिडयू भूसे के ऊपर लगी रह जाती है। यही भूसा जब पशु को खिलाया जाता है तो ये हरबीसाइड, इन्सेक्टिसाइड और पेस्टिसाइड्स पशु के पाचन तंत्र में पहुंचकर उसे डिस्टर्ब कर देते हैं और पशु को दस्त लग जाते हैं।

Advertisement
Advertisement

इन हरबीसाइड, इन्सेक्टिसाइड और पेस्टिसाइड्स की मात्रा इतनी भी नहीं होती कि पशु मर ही जाए मगर इतनी तो होती है कि उसका पाचन खराब हो जाता है और उसे दस्त लग जाते हैं।
खेत में जो भी केमिकल्स छिड़के जाते हैं वह पौधे के अंदर या तो सीधे ही चले जाते हैं या फिर जब पौधा मिट्टी से अपना पोषण प्राप्त करता है तो उस समय ये सब केमिकल्स पौधे के अंदर चले जाते हैं। वैसे तो इनका एक समय होता है जिसके बाद यह अपने आप ही डिएक्टिवेट हो जाते हैं मगर इन केमिकल्स के डिएक्टिवेट होने से पहले ही अगर वह भूसा पशुओं ने खाया तो ये सब केमिकल्स उनके अंदर चले जाते हैं।

हरबीसाइड, इन्सेक्टिसाइड और पेस्टिसाइड्स लिपोफिलिक होते हैं जिसका अर्थ है कि ये केमिकल्स फैट के साथ घुल मिल जाते हैं। कभी कभी तो पशु के अंदर इन केमिकल्स की मात्रा इतनी बढ़ जाती है कि वह लिपोफिलिक होने के कारण पशु के दूध में उपस्थित फैट के साथ जुड़कर दूध तक में स्रावित होने लगते हैं और अगर पशु मांस के लिए पाला गया है तो यह केमिकल्स मांस में जमा होने लगते हैं और जब इन पशुओं का दूध या मांस कोई व्यक्ति उपभोग करता हैं तो यह केमिकल्स उस व्यक्ति को भी प्रभावित करते हैं।

Advertisement8
Advertisement

एक किलोग्राम गेहूं भूसे में 1.1 से 1.2 मिलीग्राम तक एंडोसल्फान पाया गया है। ज्वार की कड़बी में 0.46 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम एंडोसल्फान पाया गया है। एंडोसल्फान दूध में तो स्रावित नहीं होता है मगर यह पशु को जरूर प्रभावित करता है। उत्तराखंड के कुमायूं की पहाडिय़ों और तराई के क्षेत्रों से इक किये गए दूध के नमूनों में क्लोरोपायरिफॉस मैक्सिमम रेसिड्यू लिमिट से ज्यादा पाया गया। हैदराबाद के आसपास के क्षेत्रों से इका किये गए दूध के नमूनों में डाईमेथोएट पाया गया।

Advertisement8
Advertisement

ये हरबीसाइड, इन्सेक्टिसाइड और पेस्टिसाइड्स पशुओं को किस तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं?
इनके कारण बड़े पशुओं का गोबर पतला हो सकता है। छोटे पशुओं को दस्त लग सकते हैं। दुधारू पशुओं का दूध उत्पादन घट सकता है और उनकी प्रजनन क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। पशुओं के हीट में ना आने की समस्या आ सकती है। गर्भवती मादाओं में गर्भपात हो सकता है। पशुओं का लीवर और किडनी तक खराब हो सकते हैं। इन केमिकल्स के कारण इम्युनिटी कमजोर हो जाती है और तो और कैंसर तक हो सकता है।

  • डॉ. संजीव वर्मा, प्रधान वैज्ञानिक (पशु पोषण) केंद्रीय गौवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ
Advertisements
Advertisement5
Advertisement