Animal Husbandry (पशुपालन)

इंदौर संभाग में साढ़े सात हजार से अधिक पशु लंपी चर्म रोग से स्वस्थ हुए

Share

19 अक्टूबर 2022, इंदौर: इंदौर संभाग में साढ़े सात हजार से अधिक पशु लंपी चर्म रोग से स्वस्थ हुए – राज्य शासन की सतर्कता और प्रभावी उपायों से प्रदेश में लंपी चर्म रोग काफी हद तक काबू में कर लिया गया है। इंदौर संभाग में साढ़े सात  हजार से अधिक पशुओं को उपचारित किया गया। प्रदेश के 31 जिलों में अगस्त-सितंबर में इस बीमारी का प्रभाव देखा गया था। शासन द्वारा लगातार टीकाकरण, पशुपालकों को समझाइश और पशुपालन विभाग के चिकित्सकों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ग्रामीण इलाकों के सतत भ्रमण से बीमारी पर अंकुश लगा है। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

प्रदेश में इंदौर संभाग के खंडवा 1547, इंदौर 355, झाबुआ 717, धार 2554, बुरहानपुर 491, अलीराजपुर 730, खरगोन 616 तथा बड़वानी 569 पशुओं का उपचार किया गया। इसी तरह प्रदेश के रतलाम 1518, उज्जैन 1603, नीमच 1159, मंदसौर 1360 , आगर-मालवा 311 शाजापुर 23, देवास 119, बैतुल 2501, हरदा 1047, राजगढ़ 99, नर्मदापुरम 261, सीहोर 38, भिंड 240, मुरैना 1803, श्योपुर 294, ग्वालियर 603, शिवपुरी 233, दतिया 40, गुना 25, अशोक नगर 7, नरसिंहपुर 2, बालाघाट 4 और जबलपुर जिले में 5 पशु लंपी चर्म रोग से प्रभावित हुए  जिनका भी उपचार किया गया।

प्रदेश में 13 अक्टूबर तक 20 हजार 874 गौवंश लंपी रोग से प्रभावित हो चुका है। इनमें से 18 हजार 351 पशु रोग मुक्त हो चुके हैं। वहीं मृत पशुओं की संख्या 336 है। अब तक 17 लाख 21 हजार 585 पशुओं का टीकाकरण हो चुका है। प्रदेश में आवश्यकता से अधिक वैक्सीन उपलब्ध है। सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में समय रहते औषधियाँ उपलब्ध करा दी गई थी।  

महत्वपूर्ण खबर: सौर उर्जा पम्प पर अनुदान के लिए कृषक 19 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *