मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग की समीक्षा
पात्र व्यक्तियों को शीघ्र जारी करें मछुआ क्रेडिट कार्ड – श्री सिलावट
6 नवम्बर, 2021, इंदौर । मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग की समीक्षा – मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भोपाल में समीक्षा की। श्री सिलावट ने मछुआ सोसायटी के लोगों की आय में वृद्धि करने को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा कि मछुआ सोसायटी के सभी पात्र व्यक्तियों को शीघ्र क्रेडिट कार्ड बनाकर दिए जाएं। हमारे किसान सिर्फ खेती पर निर्भर नहीं रहें, खेती के साथ मछली पालन को भी अपनाएं । राज्य सरकार की मंशा अनुसार उन्होंने मछली पालन के जरिए युवाओं को रोजगार देने और उनकी आय में वृद्धि के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों को प्रदेश में मछली का उत्पादन बढ़ाने के लिए नवाचार करने और उनसे युवाओं को जोड़ने को कहा है, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। मंत्री श्री सिलावट ने विभाग के अधिकारियों से अगले एक साल के लिए एक्शन प्लान बनाने और प्रत्येक माह अधिकारियों के साथ समीक्षा कर प्रगतिशील योजनाओं पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। श्री सिलावट ने कहा कि कोरोना काल के दौरान विभाग के दिवंगत कर्मचारियों के परिजन को जल्द से जल्द अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।
अपर मुख्य सचिव मत्स्य विकास श्री अश्विनी कुमार राय ने बताया कि 78 हजार 628 मछुआ क्रेडिट कार्ड प्रदान किये जा चुके हैं। जल्द ही अभियान चलाकर सभी पात्रों को मछुआ क्रेडिट कार्ड दिए जा सकें, इसके लिए संबंधित बैंक अधिकारियों से बात की जा रही है।