एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

अगस्त 2024 में ट्रैक्टरों की बिक्री में 11.38 फीसदी की गिरावट

13 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: अगस्त 2024 में ट्रैक्टरों की बिक्री में 11.38 फीसदी की गिरावट – अगस्त 2024 में ट्रैक्टरों की बिक्री में 11.38 फीसदी की गिरावट आई है। देश में अगस्त महीने में कुल 65,478 ट्रैक्टर बेचे गए जबकि पिछले साल इसी महीने 73,892 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। 

अगस्त में महिंद्रा, स्वराज, टैफे समेत कई अन्य कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है जबकि सोनालिका और जॉन डियर की बिक्री बढ़ी है। बिक्री में यह गिरावट प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों के लिए चिंता का विषय है। खासकर तब जब पिछले कुछ महीनों में लगातार ट्रैक्टरों की बिक्री घटी है। कमजोर मानसून के कारण पिछले साल भी ट्रैक्टर की बिक्री कम रही थी, हालांकि इस साल सामान्य मानसून की उम्मीद से ट्रैक्टरों की बिक्री में सुधार की संभावना बनी हुई हैं।

Advertisement
Advertisement

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री अगस्त 2024 में 9.7 फीसदी घटी है। कंपनी ने अगस्त में 16,183 ट्रैक्टर बेचे, जबकि अगस्त 2023 में यह आंकड़ा 17,929 यूनिट था। हालांकि कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 24.72 फीसदी हो गई है। महिंद्रा की स्वराज डिविजन की बिक्री में 8.87 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने अगस्त 2024 में 12,221 ट्रैक्टर बेचे जबकि पिछले साल 13,413 ट्रैक्टर बेचे थे। स्वराज की बिक्री भले ही घटी हो, लेकिन बाजार हिस्सेदारी 18.66 फीसदी हो गाई है। 

टैफे लिमिटेड, एस्कॉर्ट्स, आयशर, सीएनएच इंडस्ट्रियल, और कुबोटा जैसी कंपनियों की बिक्री में भी गिरावट आई है। टैफे ने अगस्त 2024 में 7,119 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल यह संख्या 9,564 यूनिट थी। एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अगस्त में 5,869 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 7,433 ट्रैक्टरों से कम है। अगस्त में आयशर की बिक्री 4,182 यूनिट रही, जबकि पिछले साल कंपनी ने 4,962 ट्रैक्टर बेचे थे। 

Advertisement8
Advertisement

इसके विपरीत, सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री में 0.42 फीसदी की मामूली वृद्धि हुई है। कंपनी ने अगस्त 2024 में 12.97 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 8,495 ट्रैक्टर बेचे। जॉन डियर की बिक्री में भी 15.91 फीसदी की वृद्धि हुई। कंपनी ने अगस्त में 5,313 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 4,900 ट्रैक्टरों से अधिक है। सीएनएच इंडस्ट्रियल (इंडिया) की बिक्री भी अगस्त में बढ़ी है। कंपनी ने अगस्त में 2,550 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 2,383 ट्रैक्टरों के मुकाबले ज्यादा है।

Advertisement8
Advertisement
ट्रैक्टरनिर्माताअगस्त 2024बाजारहिस्सेदारी (%) अगस्त 2024अगस्त 2023बाजारहिस्सेदारी (%) अगस्त 2024वृद्धि
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (ट्रैक्टर)16,18324.72%17,92924.26%-9.74%
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (स्वराज डिवीजन)12,22118.66%13,41318.15%-8.89%
इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड8,49512.97%8,45811.45%0.44%
टैफे लिमिटेड7,11910.87%9,56412.94%-25.56%
एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (कृषि मशीनरी समूह)5,8698.96%7,43310.06%-21.04%
जॉन डीयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (ट्रैक्टर डिविजन)5,3138.11%4,9006.63%8.43%
आयशर ट्रैक्टर्स4,1826.39%4,9626.72%-15.72%
सीएनएच इंडस्ट्रियल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड2,5503.89%2,3833.22%7.01%
कुबोटा एग्रीकल्चरल मशीनरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड1,2221.87%1,5062.04%-18.86%
अन्य2,3243.55%3,3444.53%-30.50%
कुल65,478100%73,892100%-11%

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement