सोनालिका ट्रैक्टर्स ने दर्ज की अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री, 63,136 ट्रैक्टरों की बिक्री
09 अक्टूबर 2024, नई दिल्ली: सोनालिका ट्रैक्टर्स ने दर्ज की अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री, 63,136 ट्रैक्टरों की बिक्री – सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अप्रैल से सितंबर 2024 की अवधि में अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें 63,136 ट्रैक्टर बेचे गए। यह उद्योग के प्रदर्शन की तुलना में 7 गुना अधिक वृद्धि है।
सोनालिका ने किसानों को नई तकनीक अपनाने और उचित कीमतों पर उन्नत कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिए अपना वार्षिक ‘सोनालिका हैवी ड्यूटी धमाका’ ऑफर भी लॉन्च किया है। यह ऑफर किसानों को हर मौसम में सफलता का जश्न मनाने में मदद करेगा।
अपने प्रदर्शन पर विचार साझा करते हुए इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक, श्री रमन मित्तल ने कहा, “हर किसान की मांग अलग होती है, और इसीलिए कस्टमाइज्ड फार्म सॉल्यूशंस विकसित करने का एक विशिष्ट दृष्टिकोण हमारे डीएनए में गहराई से समाया हुआ है। ट्रैक्टर उद्योग के लिए हमारा यह अनूठा दृष्टिकोण हमें अपने अब तक के सबसे ऊंचे घरेलू YTD (वर्ष की शुरुआत से अब तक) बिक्री का रिकॉर्ड बनाने में सक्षम बना रहा है। हमने 63,136 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है और लगातार भारत में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसमें उद्योग के प्रदर्शन की तुलना में 7 गुना वृद्धि शामिल है, जो दर्शाता है कि किसानों के बीच उन्नत कृषि तकनीकों को तेजी से अपनाया जा रहा है।”
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: