सोनालिका ने जनवरी 2025 में बेचे 10,350 ट्रैक्टर, बनाया नया रिकॉर्ड
06 फ़रवरी 2025, नई दिल्ली: सोनालिका ने जनवरी 2025 में बेचे 10,350 ट्रैक्टर, बनाया नया रिकॉर्ड – सोनालिका ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2025 में अब तक की सबसे ज्यादा कुल 10,350 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने जनवरी 2024 में 9,769 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी।
भारत का कृषि क्षेत्र इस समय स्थायी खेती और आधुनिक तकनीकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र सरकार के बजट में कृषि को देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन मानते हुए प्राथमिकता दी गई है, जिससे ट्रैक्टर उद्योग भी देश की प्रगति में अहम भूमिका निभा रहा है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री रमन मित्तल ने कहा, “हम हमेशा अपनी तीन मूलभूत नीतियों पर चलते आए हैं- किसानों को बेहतरीन उत्पाद और सेवाएं देना, अपने हितधारकों के हितों का ध्यान रखना और बिना किसी शॉर्टकट के ईमानदारी से कारोबार करना। यही विचारधारा हमें अपने प्रदर्शन के नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित करती है। जनवरी 2025 की शुरुआत हमने अब तक की सबसे ज्यादा 10,350 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ की है, जिससे हम घरेलू बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के साथ-साथ इंडस्ट्री की तुलना में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।”
देश के दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में जलाशयों का जलस्तर 10 साल के औसत से भी अधिक पहुंच गया है। इसके अलावा, अनुकूल ला नीना परिस्थितियां रबी फसल के रकबे में और वृद्धि कर सकती हैं। “हम 2025 में और भी ऊंचे लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसानों की जरूरतों के मुताबिक आधुनिक ट्रैक्टर उपलब्ध कराकर उनकी समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे,” मित्तल ने आगे कहा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: