महिंद्रा की अनोखी पहल– अब घर बैठे चलाएं ट्रैक्टर
08 नवंबर 2024, मुंबई: महिंद्रा की अनोखी पहल– अब घर बैठे चलाएं ट्रैक्टर – महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने अपने 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ग्राहकों के लिए एक अनोखा वर्चुअल ट्रैक्टर ड्राइव अनुभव लॉन्च किया है। इस पहल के तहत ग्राहक खुद को महिंद्रा ट्रैक्टर चलाते हुए एक व्यक्तिगत वीडियो में देख सकेंगे, जो एकदम वास्तविक अनुभव देगा। ‘देश का ट्रैक्टर: मिट्टी से जुड़ा, जुनून से सजा’ अभियान के तहत यह वर्चुअल ड्राइव लॉन्च की गई है, जिसका उद्देश्य किसानों के साथ गहरा जुड़ाव बनाना है।
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने वीडियो पर्सनलाइजेशन और ट्रांसलेशन में माहिर Vitra.ai के साथ साझेदारी की है। Vitra.ai की फेस ऑगमेंटेशन तकनीक के माध्यम से यह वर्चुअल अनुभव तैयार किया गया है, जो मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग तकनीक पर आधारित है। इस तकनीक से किसानों को एक व्यक्तिगत “हीरो मोमेंट” का अनुभव मिलता है, जिसमें वे महिंद्रा ट्रैक्टर के साथ नज़र आते हैं।
ग्राहक इस व्यक्तिगत वीडियो को प्राप्त करने के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर्स की वेबसाइट पर जाकर अपनी तस्वीर, मोबाइल नंबर और स्थान की जानकारी अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से क्षेत्रीय भाषा में भेजा जाएगा।
महिंद्रा ट्रैक्टर्स के सीईओ, विक्रम वाघ ने इस पहल पर कहा, “वर्चुअल ट्रैक्टर ड्राइव हमारी नई और आधुनिक तकनीकी पहल है, जो महिंद्रा को किसानों के और करीब लाती है। यह पहल हमारे ब्रांड की तकनीकी नेतृत्व क्षमता को दिखाती है और हमें खुशी है कि अब तक 2.5 लाख से अधिक ग्राहक इस अनुभव का लाभ उठा चुके हैं।”
वर्चुअल ट्रैक्टर ड्राइव के बारे में Vitra.ai के सह-संस्थापक और सीईओ, सात्विक जगन्नाथ ने कहा, “हमारी तकनीक से किसानों को immersive अनुभव मिलता है, जो महिंद्रा ब्रांड के साथ उनके जुड़ाव को पहले से बेहतर बनाता है। हम इस पहल को महिंद्रा के ग्राहकों के लिए प्रभावी ढंग से पर्सनलाइज करने में सफल हुए हैं।”
इस वर्चुअल ड्राइव का अनुभव लेने के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर्स की वेबसाइट https://www.mahindratractor.com/virtual-drive पर जाएं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: