एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

कृषि यंत्रों की टेस्ट रिपोर्ट वैधता बढ़ी

8 जुलाई 2021, भोपाल ।  कृषि यंत्रों की टेस्ट रिपोर्ट वैधता बढ़ीकृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , भोपाल द्वारा दी गई जानकरी के अनुसार  ई -कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर पंजीकृत समस्त निर्माताओं के लिए  भारत सरकार द्वारा पूर्व में ट्रैक्टर  एवं कृषि यंत्रों की टेस्ट रिपोर्ट वैधता  क्रमांक 5 एवं 7 वर्ष निर्धारित की गई थी। इस समयावधि उपरांत निर्माताओं को अपनी सामग्री के बैच टेस्टिंग करा कर नवीन टेस्ट रिपोर्ट 31 दिसंबर 2020 तक जमा कराई जानी थी। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण भारत सरकार द्वारा कृषि यंत्रों की बैच टेस्टिंग में विलम्ब  होने की संभावना को देखते हुए समस्त टेस्ट रिपोर्ट की वैधता को भारत सरकार द्वारा 31 मार्च 2021 तक जारी रखा है। अतः उक्त निर्देश के तारतम्य में सभी टेस्ट रिपोर्ट 31 मार्च 2021 तक मान्य की जावेगी।

Advertisements