ड्रिप और स्प्रिंकलर के लिए 26 दिसंबर तक आवेदन करें
20 दिसंबर 2021, इंदौर: किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ( माइक्रो इरीगेशन ) के अंतर्गत सिंचाई उपकरण (ड्रिप और स्प्रिंकलर) के अतिरिक्त लक्ष्य जारी किये जा रहे हैं । कृषक दिनांक 14 दिसंबर 2021 दोपहर 12 बजे से 26 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 27 दिसंबर 2021 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 12 बजे बाद पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी ।
महत्वपूर्ण जानकारी: अफीम उत्पादक किसानों की सूची वर्ष 2021-22