राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

किसानों के लिए राइस ट्रांसप्लांटर पर अधिकतम 8 लाख तक की सब्सिडी

27 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: किसानों के लिए राइस ट्रांसप्लांटर पर अधिकतम 8 लाख तक की सब्सिडी – भारत में किसानों को मशीन के प्रकार और लाभार्थी के आधार पर कृषि उपकरणों पर सब्सिडी मिलती है। इन दोनों पहलुओं को मिलाकर, किसान के लिए सब्सिडी विकल्प प्राप्त करने के लिए विभिन्न संयोजन उपलब्ध हैं। किसानों को सब्सिडी कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (एसएमएएम) के तहत प्रदान की जाती है। चावल ट्रांसप्लांटर के लिए कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (एसएमएएम) के तहत ट्रैक्टरों के लिए वित्तीय सहायता का पैटर्न नीचे दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://farmech.gov.in पर जायें।

Advertisement1
Advertisement
कृषि मशीनरी का प्रकार – राइस ट्रांसप्लांटरप्रति लाभार्थी अधिकतम अनुमेय सब्सिडी प्रति मशीन उपकरण (एससी, एसटी, छोटे और सीमांत किसानों, महिलाओं के लिए)सहायता का पैटर्न (एससी एसटी लघु और सीमांत किसान महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्य लाभार्थी के लिए)प्रति लाभार्थी अधिकतम अनुमेय सब्सिडी प्रति मशीन उपकरण (अन्य लाभार्थी के लिए)सहायता का पैटर्न (अन्य लाभार्थी के लिए)
(i)         Self-Propelled Rice Transplanter  — walkbehind  type (4 rows)रु. 1.50 लाख50%रु. 1.20 लाख40%
(ii)       Self-Propelled Rice Transplanter-  4 rowsarid  up  to 8 rows  including  riding  typeरु.5.00 लाख50%रु. 4.00 लाख40%
(iii)      Self-Propelled Rice Transplanter-  above 8 rows – riding  type8.00 लाख रु50%रु. 6.50 लाख40%
Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement