एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

बढ़ते डीजल खर्च से हैं परेशान? ये 5 आसान टिप्स अपनाकर ट्रैक्टर की खपत करें कम,  बढ़ाएं मुनाफा 

05 जुलाई 2025, भोपाल: बढ़ते डीजल खर्च से हैं परेशान? ये 5 आसान टिप्स अपनाकर ट्रैक्टर की खपत करें कम,  बढ़ाएं मुनाफा – खेती-किसानी में ट्रैक्टर आज हर किसान की ज़रूरत बन चुका है, लेकिन बढ़ते डीजल के दामों ने खेती की लागत को भी तेजी से बढ़ाया है। खासकर छोटे और मध्यम किसान ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी ट्रैक्टर के डीजल खर्च से परेशान हैं, तो अब आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं। कुछ आसान लेकिन असरदार तरीकें अपनाकर आप ना सिर्फ डीजल की खपत घटा सकते हैं, बल्कि खेती को ज़्यादा लाभदायक भी बना सकते हैं। यहां जानिए 5 ऐसे स्मार्ट टिप्स जो आपके ट्रैक्टर का माइलेज बढ़ाएंगे और जेब पर बोझ कम करेंगे।

Advertisement1
Advertisement

1. समय-समय पर ट्रैक्टर की सर्विसिंग कराएं

ट्रैक्टर को सही तरीके से चलाने के लिए उसकी नियमित सर्विसिंग बेहद जरूरी है। यदि इंजन, ऑयल, एयर फिल्टर और डीजल फिल्टर साफ और सही हालत में होंगे, तो ट्रैक्टर कम डीजल में ज्यादा काम करेगा। खराब हालत में ट्रैक्टर ज्यादा डीजल खपत करता है।

2. सही गियर का इस्तेमाल करें

हल्के काम के लिए हल्के और भारी काम के लिए भारी गियर का इस्तेमाल करें। गलत गियर से ट्रैक्टर के इंजन पर दबाव बढ़ता है, जिससे डीजल ज्यादा लगता है और इंजन की उम्र भी घटती है। हमेशा स्मूद ड्राइव के लिए सही गियर का चुनाव करें।

3. जरूरत नहीं तो इंजन बंद करें

खेत में कई बार किसान ट्रैक्टर को चालू छोड़ देते हैं, भले ही कोई काम न कर रहे हों। इससे बिना जरूरत डीजल खर्च होता है। अगर ब्रेक लेना है या कुछ देर ट्रैक्टर रोकना है, तो इंजन बंद कर दें।

Advertisement8
Advertisement

4. ट्रैक्टर के टायरों में सही हवा रखें

अगर टायरों में हवा कम या ज्यादा होगी, तो ट्रैक्टर को खींचने में ज्यादा ताकत लगेगी और इससे डीजल की खपत बढ़ेगी। हर बार खेत में काम शुरू करने से पहले और खत्म करने के बाद टायर की हवा जरूर चेक करें।

Advertisement8
Advertisement

5. समझदारी से करें खेत की जुताई

खेत में ट्रैक्टर चलाने से पहले एक सही दिशा और योजना बनाएं। बिना प्लान के खेत में ट्रैक्टर चलाने से बार-बार घूमना पड़ता है, जिससे डीजल और समय दोनों की बर्बादी होती है। खेत की आकृति के अनुसार एक अच्छा प्लान बनाएं।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement