एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

मध्यप्रदेश में ड्रिप-स्प्रिंकलर पर अनुदान के लिए करें आवेदन

2 जुलाई 2021, भोपाल ।  मध्यप्रदेश में ड्रिप-स्प्रिंकलर पर अनुदान के लिए करें आवेदन मध्य प्रदेश  उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत  अनुदान पर ड्रिप स्प्रिंकलर हेतु जिलेवार लक्ष्य जारी किए गए हैं। जिलों को उनकी उपलब्धि एवं मांग के आधार पर अतिरिक्त लक्ष्य जारी किए गए हैं। कुल 8 जिलों के लिए 3944 हेक्टेयर के लिए अतिरिक्त लक्ष्य जारी किए गए हैं, जिनमें बुरहानपुर, खरगोन, अनूपपुर, रायसेन, देवास,दमोह, खण्डवा और आगर-मालवा जिले शामिल हैं। सर्वाधिक लक्ष्य 1260 हेक्टेयर के लिए खण्डवा जिले को मिला है। वहीं सबसे कम 276 हेक्टेयर बुरहानपुर जिले को मिला है। यह अतिरिक्त आबंटन ड्रिप, मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर तथा पोर्टेबल स्प्रिंकलर के लिए जारी किया गया है।

इन जिलों के सामान्य, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के किसान उद्यानिकी विभाग के पोर्टल mpfsts.mp.gov.in पर अथवा ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल dbt.mpdage.org पर आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement