समस्या – मैं टमाटर लगाना चाहता हूं, अच्छे बीज कहां मिलेंगे, तकनीकी भी बतायें।
– उमराव सिंह कुशवाह, विदिशा
समाधान- आप टमाटर लगाना चाहते हैं आपने अच्छी जाति के बीज के विषय में जानकारी चाही तथा उत्पादन तकनीकी पर भी मार्गदर्शन चाहते हैं आप तो कृषक जगत के सदस्य हैं बिन्दुवार जानकारी निम्नानुसार है।
- नर्सरी लगाने का समय नवम्बर-दिसम्बर तथा पौध रोपाई दिसम्बर-जनवरी।
- उन्नत किस्म पूसा रूबी, पूसा 120, शीतल, अर्का, सौरभ, काशी अमृत आदि।
- सामान्य किस्मों का 300-400 ग्राम तथा संकर किस्म का 150-200 ग्राम बीज पर्याप्त होगा।
- यूरिया 260 किलो, सिंगल सुपर फास्फेट 375 किलो तथा म्यूरेट ऑफ पोटाश 100 किलो/हेक्टर की दर से डालें।
अच्छे बीज के लिये निम्न पते पर सम्पर्क करें। - उपसंचालक उद्यानिकी
विदिशा, फोन-07562-232879
द्य मुकेश सीड्स
112, ओल्ड सेफिया कालेज के पास, भोपाल टाकीज रोड, भोपाल फोन-0755-2749559, 5258088
Advertisement
Advertisement

